वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया की स्वतंत्रता की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे ‘वादों के एक नए युग का सूत्रपात’ करार दिया है। व्हाइट हाउस से जारी वक्तव्य के मुताबिक ओबामा ने लीबिया से सुलह की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओबामा ने वक्तव्य जारी कर कहा है, “मैं अमेरिकी जनता की ओर से लीबियाई जनता को उनके देश की स्वतंत्रता की ऐतिहासिक घोषणा पर बधाई देता हूं। चार दशकों की क्रूर तानाशाही और आठ महीने के घातक संघर्ष के बाद लीबिया के लोग अब अपनी स्वतंत्रता का जश्न मना सकते हैं। यह वादों के एक नए युग का सूत्रपात है।”

उन्होंने लीबियाई अधिकारियों से मानवाधिकारों का सम्मान करने की उनकी प्रतिबद्धता पर कायम रहने, एक राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया शुरू करने, हथियारों और खतरनाक सामग्री से सुरक्षा और विभिन्न सशस्त्र समूहों को एकीकृत नागरिक नेतृत्व के तहत लाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, “अब लीबिया में लड़ाई समाप्त हो गई है। अब राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) को राजनीतिक बदलाव की ओर ध्यान देना चाहिए।”

अस्थायी परिषद के अधिकारी देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अमेरिका नई लीबियाई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।

ओबामा ने कहा, “उनके इस तरह के कदम उठाने के दौरान अमेरिका अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर सहयोग देना जारी रखेगा और लीबिया में एक स्थायी व लोकतांत्रिक बदलाव के लिए संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन को सहयोग देगा।”

एनटीसी उपाध्यक्ष अब्देल हाफिज गोगा ने रविवार को बेनघाजी में आयोजित एक समारोह में मुअम्मार गद्दाफी के शासन से लीबिया की स्वतंत्रता की आधिकारिक घोषणा की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here