नई दिल्ली, Hindi7.com ।। नोट के बदले वोट कांड में अमर सिंह से दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, इनसे एक फोन नंबर के बारे में पूछा गया। इसी नंबर से 22 जुलाई को पैसे की लेन-देन के बारे में बातचीत की गई थी। अमर सिंह से उन 10 बैंक खातों के बारे में भी पूछा गया, जिनसे डील के तहत भुगतान करने के लिए पैसे निकाले गए थे।

अमर सिंह सुबह के लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर अपनी मर्सिडीज कार से चाणक्यपुरी स्थित दिल्ली अपराध शाखा के दफ्तर पहुंचे। यहां इनसे दोपहर बाद 2 बजे तक पूछताछ चली। इसके बाद अमर मीडिया से कोई बात किये बिना ही चले गये।

नोट के बदले वोट कांड के दौरान सपा के महासचिव रहे सिंह पर आरोप है कि इन्होंने 2008 में यूपीए-1 सरकार के विश्वासमत के दौरान भाजपा के तीन सांसदों अशोक अर्गल, महावीर भगोरा और फग्गन सिंह कुलस्ते को रिश्वत देकर, उनके वोट खरीदने की कोशिश की थी। दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह को पेश होने के लिए समन भेजा था।

अब, इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमन सिंह, बीजेपी के अशोक अर्गल और सुधींद्र कुलकर्णी से भी पूछताछ की जा सकती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here