PUBG गेम का जुनून किस कदर लोगों पर सवार है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन जब यह जुनून हद से बढ़ जाता है तो जानलेवा भी साबित हो सकता है| इस गेम की वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं|
अभी फिलहाल मे ही मध्य प्रदेश के छिंदवाडा गाँव के 25 साल के युवक ने PUBG खेलते खेलते पानी की जगह एसिड पी लिया | वह अपने खेलने मे इतना खो गया की अपनी ज़िंदगी से ही खेल गया | एसिड पीने की वजह से उसकी आतें जल गयी है और पेट मे अल्सर हो गया है | अब युवक को नागपुर के अस्पताल मे रेफर कर दिया है जहाँ उसकी हालत ख़तरे से बाहर है
लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है की इलाज़ के दौरान भी वह युवक PUBG खेल रहा था | शायद आपको पता होगा की इस गेम को तमिलनाडु सरकार ने बैन कर दिया है और अब मध्य प्रदेश मे भी इसको बैन करने की माँग उठ रही है |
इस गेम की वजह से जहाँ बच्चे अपनी जान को जोखिम मे डाल रहे हैं वहीं उनका ध्यान पढ़ाई पर बिल्कुल भी नही है और वे दिन पर दिन हिंसक होते जा रहे हैं | हम सभी को अपने अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए की हम अपने बच्चो को इस गेम से दूर रखे |