Home देश प्रधानमंत्री मनमोहन और चिदंबरम की सहमति से लिए सारे निर्णय – ए....

प्रधानमंत्री मनमोहन और चिदंबरम की सहमति से लिए सारे निर्णय – ए. राजा

नई दिल्ली, Hindi7.com ।। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्तंत्री व मौजूदा गृह मंत्री पी. चिदंबरम का नाम लिया है। राजा ने कहा कि “2जी स्पेक्ट्रम की बिक्री को मंजूरी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की मौजूदगी में दी गई थी।”

राजा ने दिल्ली की एक अदालत में केस की सुनवाई के दौरान कहा कि “शाहिद बलवा की कंपनी डीबी रियलिटी को स्पेक्ट्रम बेचने की मंजूरी तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और प्रधानमंत्री ने खुद दी थी।” राजा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इन्होंने अदालत में अपना बचाव पक्ष भी रखा है।

पूर्व दूरसंचार मंत्री ने कहा कि “यूपीए सरकार से पहले एनडीए सरकार ने जिस नीति की शुरुआत की थी, उन्होंने बस उसी का पालन किया है।” राजा ने कहा कि “स्पेक्ट्रम नीलाम न करने का फैसला राजग सरकार की नीति को आगे बढ़ाते हुए ही किया गया था। अगर मेरे द्वारा अपनाई गई नीति गलत थी, तो 1993 के बाद से सभी पूर्व दूरसंचार मंत्रियों को भी मेरे साथ जेल भेजा जाना चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS