reham-khan-book-claim
Picture Credit - timesnownews.com

खबर पाकिस्‍तान की है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने आजकल राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मचा रखी है। इन्‍होंने एक किताब लिखी जिसमें कुछ लोगों का नाम लेकर ऐसी बातें कहीं जो हजम करने लायक नहीं थी।

इसके बाद रेहम खान को कानूनी नोटिस भेजा गया। गौरतलब है कि जिन चार लोगों ने रेहम को नोटिस भेजा है उनमें से एक नाम खुद इमरान खान का भी शामिल है। इमरान खान के अलावा रेहम के पहले पति इजाज रहमान, क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम और ब्रिटेन के कारोबारी सैयद जुल्‍फीकार बुखारी शामिल हैं।

इन सभी ने दावा किया है कि रेहम खान ने अपनी आत्‍मकथा में उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश की है। यह खबर तब फैली जब रेहम खान की किताब की पांडुलिपि इंटरनेट में लीक हो गई। इस किताब में रेहम के कई सेलिब्रिटीज के साथ संपर्क और संबंध के बारे में लिखी है साथ ही इमरान खान के साथ उनके निकाह और इसके 15 माह बाद हुए तलाक पर रेहम का विमर्श है।

5/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here