नई दिल्ली ।। केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अपना कार्यभार सम्भाल लिया, जिसे उन्होंने ‘संवेदनशील’ क्षेत्र बताया है।
अजीत ने कहा कि उन्हें संवेदनशील एवं चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई है और वह आने वाले दिनों में इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे। राजीव गांधी भवन स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुख्यालय में संवाददताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, “यह बहुत संवेदनशील क्षेत्र है और मैं इसे समझ रहा हूं।”
अजीत को यह जिम्मेदारी व्यालार रवि से लेकर दी गई है, जिनके पास प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय की भी जिम्मेदारी थी।