नई दिल्ली ।। सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इस बार गांगुली ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल को ‘पागल’ कह डाला है। सचिन तेंदुलकर और अन्य भारतीय बल्लेबाजों का तिलिस्म तोड़ने में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मदद करने की रपटों पर गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के लिये यह अच्छी खबर है।
गांगुली ने कहा,‘‘वह चयनकर्ता रहे हैं और उनकी अकादमी (ब्रिसबेन स्थित आस्ट्रेलियन सेंटर आफ एक्सीलैंस) के भी प्रमुख रहे हैं। वहां से भी उन्हें हटा दिया गया। जब वह भारत आये तो कहा गया था कि आस्ट्रेलियाई मानसिकता यहां नहीं चलेगी लेकिन वह आस्ट्रेलियाई ढांचे में भी काम नहीं कर सके।’’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि चैपल कोचिंग के हर काम में विफल रहे हैं, जो यह साबित करता है कि गलती उन्हीं में है। उन्होंने कहा,‘‘ लोगों को समझना चाहिये कि खामी चैपल में ही है। वह गलती पर गलती करते हैं। कोई व्यक्ति एक बार गलत हो सकता है, लेकिन बार-बार वह गलती दोहराये और इसकी वजह से नौकरी गंवा दे तो वह व्यक्ति पागल ही कहा जायेगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि वह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ रहे हैं। भारतीय टीम के लिये यह अच्छी खबर है। मैं हैरान नहीं हूं।’’