श्रीनगर ।। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि उसे खुफिया जानकारी मिली है कि कम से कम 100 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार से कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।
सेना के जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, “इस वर्ष कश्मीर के भीतरी इलाके से बड़ी संख्या में आतंकवादियों को खदेड़ दिए जाने से आतंकवादी नेतृत्व में हताशा पैदा हो गई है। इसलिए प्रशिक्षण शिविरों में रह रहे आतंकवादियों पर कश्मीर में घुसपैठ करने का दबाव है।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जहां राज्य के चार जिलों श्रीनगर, बड़गाम, साम्बा और जम्मू से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने के प्रयास में हैं, वहीं सेना का मानना है कि ऐसे कदम से आतंकवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान प्रभावित होगा।