army-chief-warns-stonepelter-kashmir
Picture Credit - postcard.news

कश्‍मीर में आतंक फैलाने वालों को सेनाध्‍यक्ष का कड़ा संदेश कहा ‘न तो मिलेगी आजादी और न ही सेना से लड़ने की है ताकत’
सेनाध्‍यक्ष बिपिन रावत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में यह साफ कर दिया कि भारतीय सेना किसी भी कीमत में कश्‍मीर के मुद्दे में थमने वाली नही है। हमें मारे गए आतंकियों के आंकडे सुनकर बहुत अच्‍छा नहीं लगता। लेकिन अगर कोई हमसे बेवजह लड़ेगा या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो हम फिर उसे पूरी ताकत से जवाब देंगे।

पत्‍थरबाजों को लेकर भी उन्‍होंने कुछ ऐसा ही कहा। बिपिन रावत ने बोला कि जो युवा सेना पर पत्‍थर फेंकते हैं वो ये समझ लें कि आजाद कश्‍मीर जैसा कुछ नही है। वह सिर्फ देश के दुश्‍मनों के बहकावें में आए हुए हैं लेकिन ये बात उन्‍हें खुद समझनी चाहिए कि वो सेना से मुकाबला नहीं कर सकते और जहां तक आजादी की बात है वह कभी नहीं मिल सकती।

army-chief-warns-stonepelter-kashmir-students
Picture Credit – business-standard.com

हमारी सेना पाकिस्‍तान और सीरिया के जैसी नहीं है। वहां तो ऐसा होने पर टैंक और हवाई हमले तक कर दिए जाते हैं। लेकिन हमारी सेना सर्च ऑपरेशन के दौरान पूरी कोशिश करती है कि इससे वहां के आम लोगों को कोई तकलीफ न हो।

उन्‍होंने कहा कि मुझे गर्व है अपनी सेना पर, लेकिन अगर हम पर ही कोई हमला करेगा तो अब हम चुप नही रहने वाले।

हिंदी जगत से जुड़ी ऐसी सभी जानकारी पाने के लिए like करें हमारा Facebook पेज

4.7/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here