Home देश विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : तिहरी कूद में मयूखा ने किया निराश

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : तिहरी कूद में मयूखा ने किया निराश

दाएगू [दक्षिण कोरिया] ।। भारत की स्टार एथलीट मयूखा जॉनी 13वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तिहरी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। मयूखा क्वालीफाईंग दौर में 10वें स्थान पर रहीं।

जापान के शहर कोबे में जुलाई में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मयूखा को क्वालीफाईंग दौर के लिए ग्रुप ‘ए’ में रखा गया था। वह अपने दूसरे प्रयास में 13.99 मीटर की छलांग लगा सकीं।

पहले प्रयास में मयूखा ने 13.64 और तीसरे प्रयास में 13.79 मीटर की छलांग लगाई थी। मयूखा ने कोबे में 14.11 मीटर की छलांग लगाई थी, जो उनका व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस चैम्पियनशिप में मयूखा की चुनौती समाप्त हो चुकी है। वह लम्बी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं थीं लेकिन अंतिम रूप से वह नौवें स्थान पर रही थीं। मयूखा ने फाइनल में 6.37 मीटर छलांग लगाई थी।

तिहरी कूद स्पर्धा के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 14.45 मीटर था लेकिन तीन एथलीट ही इस बाधा को पार कर सकीं। इसके बावजूद ग्रप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ से सात-सात एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं।

क्वालीफाई करने वालों में क्यूबा की यारगेरिस सेविग्ने ने सबसे अधिक 14.62 मीटर की छलांग लगाई जबकि उनके ही देश की मेबिल गे 14.53 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का फाइनल एक सितम्बर को होगा।

Rate this post

NO COMMENTS