Home देश रिजर्व बैंक, 926 बैंक शाखाओं में अग्रिम कर होंगे जमा

रिजर्व बैंक, 926 बैंक शाखाओं में अग्रिम कर होंगे जमा

मुम्बई ।। मुम्बई में रिजर्व बैंक एवं वाणिज्यिक बैंकों (सार्वजनिक एवं निजी) की 926 कम्प्यूटरीकृत शाखाओं में अग्रिम कर स्वीकार करने की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को लम्बी लाइनों से राहत मिल सके और वे सुविधा के साथ रिटर्न फाइल कर सकें। रिजर्व बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, “करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है।”

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल 862 शाखाओं में अग्रिम कर स्वीकार किए जाएंगे। निजी क्षेत्र के बैंकों में एचडीएफसी बैंक की 35, एक्सिस बैंक की 19 एवं आईसीआईसीआई बैंक की 10 शाखाओं में यह व्यवस्था की गई है।

रिजर्व बैंक ने मुम्बई और नवी मुम्बई के करदाताओं से इन सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा है, ताकि वे लम्बी कतारों की असुविधा से बच सकें।

Rate this post

NO COMMENTS