Home देश टला नहीं आइरीन का खतरा : ओबामा

टला नहीं आइरीन का खतरा : ओबामा

वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि ‘आइरीन’ तूफान की श्रेणी घटाकर चक्रवाती तूफान किए जाने के बावजूद वह अब तक खतरनाक बना हुआ है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आने और बिजली की आपूर्ति ठप्प होने की आशंका है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि संघीय सरकार इस स्थिति को लेकर काफी चिंतित है।

बयान के मुताबिक ओबामा ने कहा, “यह अभी पूरी तरह से टला नहीं है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आइरीन तूफान का असर कुछ इलाकों में थोड़े समय तक महसूस किया जाएगा क्योंकि इसकी क्षतिपूर्ति करने में समय लगेगा।

ओबामा ने कहा कि संघीय एजेंसियां पूरी शक्ति के साथ प्रभावित समुदायों की सहायता करेंगी।

Rate this post

NO COMMENTS