Home देश भाजपा का अंतिम निर्णय, येदियुरप्पा की होगी मुख्यमंत्री पद से विदाई

भाजपा का अंतिम निर्णय, येदियुरप्पा की होगी मुख्यमंत्री पद से विदाई

नई दिल्ली, Hindi7.com ।। भाजपा ने आज अपने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद, यह साफ कर दिया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को इस्तीफा देना होगा। संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री को बदलना जरूरी हो गया है। तमाम राजनीतिक परिस्थियों को देखते और समझते हुए येदियुरप्पा को इस्तीफा देना ही होगा।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “अरुण जेटली और राजनाथ सिंह शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में कर्नाटक जाएंगे। उन्होंने बताया कि संसदीय बोर्ड ने एक मत से फैसला लिया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को इस्तीफा देना होगा।”

गौरतलब है कि कर्नाटक में अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाये गये हैं।

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने साफ-साफ कह दिया था कि “येदियुरप्पा को कुर्सी छोड़नी ही होगी।” बुधवार को येदियुरप्पा पार्टी आलाकमान को सफाई देने के लिए दिल्ली आए थे।

Rate this post

NO COMMENTS