Home देश “आरक्षण” को मिला सुप्रीम कोर्ट का सहारा

“आरक्षण” को मिला सुप्रीम कोर्ट का सहारा

नई दिल्ली ।। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्मकार प्रकाश झा की याचिका पर मंगलवार को केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। झा ने अपनी याचिका में अपनी फिल्म “आरक्षण” के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति मुकुंदकम शर्मा और न्यायमूर्ति ए.आर. दवे ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और उनसे शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 अगस्त नियत की है।

झा ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपनी फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। झा की फिल्म “आरक्षण” पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों ने प्रतिबंध लगा दिया था।

यूपी सरकार ने गत 10 अगस्त को कानून एवं व्यवस्था की समस्या का हवाला देते हुए दो महीने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, पंजाब और आंध्र प्रदेश ने बाद में प्रतिबंध हटा लिया था।

झा ने अपनी याचिका में कहा था कि क्या राज्य सरकारें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म के प्रदर्शन के लिए दी गई अनुमति को रद्द कर सकती हैं। याचिका में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश सरकार ने राजनैतिक दबाव में यह फैसला किया है और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है।

Rate this post

NO COMMENTS