Home देश रक्तदान करने वाले को अगले जन्म में ल्यूकेमिया बीमारी हो जाएगी –...

रक्तदान करने वाले को अगले जन्म में ल्यूकेमिया बीमारी हो जाएगी – रामू

मुंबई, Hindi7.com ।। बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों को मिल रही असफलता से फिल्मकार राम गोपाल वर्मा व्यथित हो गये हैं। आये दिन कोई न कोई विवाद खड़ा करते रहते हैं। अब इन्होंने एक ट्वीट करके नया बवाल खड़ा कर दिया है। इस बार वर्मा के निशाने पर है रक्तदान करना, जिसमें महादान कहा जाता है।

ट्विटर पर वर्मा ने रक्तदान को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए लिखा है कि “स्त्री गुणों वाले लोग ही रक्तदान करते हैं। असली मर्द खून देते नहीं लेते हैं।” वर्मा ने आगे लिखा कि “मैं दो कारणों से रक्‍तदान नहीं करता। एक तो मुझे सूई चुभती है। दूसरा, रक्‍तदान जनाना गुणों वाले लोग करते हैं।”

राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर की गई टिप्पणी में कहा कि “कई सेलेब्रिटी सरकारी विज्ञापनों में बताते हैं कि मुझे रक्तदान करना चाहिए, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मैं पानी भी दान नहीं करना चाहता। असली मर्द सिर्फ खून लेते हैं और महिलाओं के गुणों वाले पुरुष [स्त्रैण गुणों वाले] खून देते हैं।”   मैं दो वजहों से कभी खून नहीं देना चाहता हूं। पहला, मुझे इंजेक्शन से डर लगता है और दूसरा, मैं किसी को इतना नहीं चाहता कि उसके लिए रक्तदान करना पड़े।

रामू आगे लिखते हैं कि मेरा मानना है कि “जो लोग रक्तदान करते हैं, उन्हें अगले जन्म में ल्यूकेमिया बीमारी हो जाती है। अगर आप अपनी मर्जी या किसी सेलेब्रिटी के कहने से खून देते रहेंगे, तो भगवान आप से नाराज हो सकते हैं।”

राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी पर ट्विटर करने वालों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई ट्वीट में उन्हें असंवेदनशील करार दिया गया है।

गौरतलब है कि मुंबई के नीरज ग्रोवर हत्याकांड में आरोपी रही मारिया सुसैराज को अपनी फिल्म में काम देने के मामले को लेकर भी राम गोपाल वर्मा की खूब आलोचना हुई थी। इस मामले में भी वर्मा पर असंवेदनशील होने का आरोप लगा था।

Rate this post

NO COMMENTS