
मुम्बई ।। बॉलिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन देश की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के अच्छे खेल से प्रभावित हैं। अमिताभ ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में हार के बावजूद सायना को अच्छे खेल के लिए बधाई दी है।
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, “वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने के लिए सायना को बधाई। सायना बेशक फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से हार गईं लेकिन उन्हें अच्छी टक्कर दी और एक गेम अपने नाम किया।”
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली एकल खिलाड़ी सायना रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में चीन की यिहान वांग से हार गईं थीं।