Home देश बेंगलुरू फिल्म महोत्सव में देव आनंद को श्रद्धांजलि

बेंगलुरू फिल्म महोत्सव में देव आनंद को श्रद्धांजलि

बेंगलुरू ।। बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) का चौथा अयोजन 15 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। महोत्सव में अभिनेता, निर्माता व निर्देशक देव आनंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देव आनंद का हाल ही में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

बीआईएफएफ के रचनात्मक प्रमुख नरहरि राव ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत दक्षिण अफ्रीकी जूलू भाषा की फिल्म ‘लकी’ के प्रदर्शन के साथ होगी। इसमें राज्यसभा सदस्य व प्रख्यात रंगमंच कलाकार बी. जयश्री ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म प्रख्यात चलचित्रकार एस. रामाचंद्र को श्रद्धांजलि भी होगी।

यहां ज्ञानज्योति सभागार में आयोजित महोत्सव के उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ईरानी फिल्म निर्देशक डारियुश मेहरजुई को भी सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता ओम पुरी व अनंत नाग उद्घाटन समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे।

राव, कर्नाटक चलचित्र एकेडमी के अध्यक्ष टी.एस. नागाभराना, राज्य के प्रमुख सचिव बासवाराजू व सूचना विभाग के अध्यक्ष मुड्डु मोहन ने यहां एक प्रेस सम्मेलन में यह जानकारी दी।

राव ने बताया कि महोत्सव में 179 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें से 20 कन्नड़ फिल्में होंगी।

Rate this post

NO COMMENTS