मुम्बई ।। बॉलिवुड के सदाबहार अभिनेता दिवंगत देव आनंद की श्रृद्धांजलि सभा शुक्रवार को आयोजित होगी। देव आनंद का बीते सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। देव साहब के करीबी रहे मोहन चूरीवाला ने बताया कि श्रृद्धांजलि सभा मशहूर महबूब स्टुडियो में होगी।
इस सभा में बॉलिवुड के प्रमुख कलाकारों के शरीक होने के आसार हैं। देव साहब बॉलिवुड कलाकारों के लिए हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।
देव साहब ने हिंदी फिल्म जगत में 65 वर्ष बिताए और अपने जीवनकाल में कुल 110 फिल्मों में काम किया। उनका निधन तीन दिसम्बर को 88 वर्ष की आयु में लंदन में हुआ।
देव साहब को लंदन में शनिवार को पूटनी वैली विद्दुत शवदाह गृह में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनके करीबी दोस्त और परिजन मौजूद थे।