Home देश ‘लोग मुझ पर दबाब डालते हैं’

‘लोग मुझ पर दबाब डालते हैं’

नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के बीते दिनों के अभिनेता धर्मेद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देयोल का कहना है कि किसी सितारे का बेटा या बेटी होने के अपने फायदे और नुकसान हैं।

ईशा ने बताया, “मैं खुद पर कोई दबाव नहीं लेती हूं जबकि लोग मुझ पर दबाव डालते हैं और यह ठीक नहीं है। चाहे अभिषेक बच्चन हों या कोई अन्य। पहली फिल्म से ही हमारी तुलना हमारे माता-पिता से की जाती है, जो 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं।”

फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में अभिनय करने वाली इस अभिनेत्री ने किसी हस्ती की संतान होने के अच्छे पहलुओं की ओर भी इशारा किया है।

उन्होंने कहा कि दबाव, अपेक्षा और तुलना होती है लेकिन किसी सितारे की संतान होना बहुत अच्छा भी है। ऐसे बच्चे बहुत सुरक्षित होते हैं और कोई भी उनके साथ कुछ गड़बड़ी नहीं कर सकता।

Rate this post

NO COMMENTS