Home देश बुरे फसे फरदीन

बुरे फसे फरदीन

मुम्बई ।। मुम्बई की एक अदालत ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को वर्ष 2001 में कोकीन खरीदने के प्रयास में दोषी पाया। अदालत ने हालांकि अभिनेता को दो ग्राम से अधिक नशीला पदार्थ रखने के आरोप से मुक्त कर दिया। मामले में खान को छह महीने की सजा हो सकती है।

अदालत इस मामले में दो नवम्बर को अपना फैसला सुनाएगी। फरदीन हालांकि अदालत के फैसले से खुश नजर आए।

अदालत के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं केवल कोकीन खरीदने के प्रयास में दोषी पाया गया हूं। कोकीन रखने के आरोप से मुझे मुक्त कर दिया गया है।”

अभिनेता फिरोज खान के पुत्र ने कहा, “इस मामले में अदालत ने जो आज कुछ कहा है उसे मैं पिछले 10 वर्षो से कहता आ रहा हूं। मैं बहुत ही खुश हूं।”

ज्ञात हो कि फरदीन (37) ने वर्ष 1998 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘नो एंट्री’ सहित 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फरदीन को कोकीन रखने के आरोप में पांच मई 2001 को गिरफ्तार किया था। अभिनेता को नशीला पदार्थ नासिर शेख ने कथित रूप से बेचा और टोनी गोम्स ने कथित रूप से इसकी आपूर्ति शेख को की। एनसीबी ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया था।

Rate this post

NO COMMENTS