Home देश सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी, क्यों की आईएफएफआई है

सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी, क्यों की आईएफएफआई है

पणजी ।। गोवा में बुधवार से शुरू हो रहे 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव (आईएफएफआई) के मद्देनजर राज्य सरकार ने सड़कों पर जाम से निपटने के लिए सरकारी कार्यालयों में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। 

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान मार्गाओ में आईएफएफआई के 42वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

आईएफएफआई के उद्घाटन को यातायात समस्याओं से बचाने के लिए पणजी एवं मार्गओ स्थित सरकारी कार्यालयों को 2.30 बजे बंद करने के लिए सर्कुलर जारी किया गया था।

लौह अयस्क के सम्भावित प्रतिबंध के विरोध में खनिजों की ढुलाई करने वाले ट्रक मालिकों ने मंगलवार को पणजी एवं मार्गओ की सड़कों को अपने ट्रकों से जाम करने का प्रयास किया था। इसे देखते हुए सरकार ने बुधवार को आयोजन स्थल के आसपास भारी वाहनों के आवागमन पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया था।

दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी संदीप जैक्स ने कहा कि ‘लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ मार्गओ नगर निकाय के सीमाओं के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि दूध, सब्जी, ईंधन और अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं वाले वाहनों को इससे छूट दी गई है।

Rate this post

NO COMMENTS