Home देश के3जी से सपना साकार हुआ : करन

के3जी से सपना साकार हुआ : करन

नई दिल्ली ।। फिल्मकार करन जौहर ने अपनी पारिवारिक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (के3जी) के निर्माण के 10 साल पूरे होने पर कहा है कि इस फिल्म से उनका बॉलिवुड में सबसे बड़ा सपना साकार हो सका। इस अवसर पर फिल्म जगत की हस्तियों ने जौहर को बधाई दी।

जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “के3जी ने आज एक दशक पूरा कर लिया। इससे जुड़े कलाकारों व निर्माण दल सदस्य ने मेरा सबसे बड़ा फिल्मी सपना साकार किया है।”

फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, फरीदा जलाल, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन व करीना कपूर ने अभिनय किया है। करन ने इसकी पटकथा लिखी और निर्देशन भी किया था। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इसमें मेहमान भूमिका निभाई थी।

यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहद सफल रही। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के बीच अपनी जगह बना सकी थी। इसके ‘शावा शावा’, ‘यू आर माई सोनिया’, ‘बोले चूड़ियां’ और ‘सूरज हुआ मद्धम’ जैसे गीत बेहद लोकप्रिय रहे थे।

फिल्म में शाहरुख ने अमिताभ के दत्तक पुत्र की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “के3जी को 10 साल हो गए, समय कैसे गुजर जाता है.. शावा शावा।”

Rate this post

NO COMMENTS