
मुम्बई ।। अभिनेत्री मल्लिका अमेरिका चली गई हैं। मल्लिका ने अपनी एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना को लेकर देश छोड़ा है लेकिन उनका कहना है कि उनका दिल बॉलिवुड में बसता है। मल्लिका ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों में रहने वाले लोगों को हिंदी फिल्म जगत पसंद है और वे इसे लेकर काफी उत्सुक रहते हैं।
मल्लिका ने कहा, “मैं एक वैश्विक अभिनेत्री हूं लेकिन मेरा दिल बॉलिवुड में बसता है। यही मेरी जिंदगी है।”
मल्लिका ने अमेरिका को अपना दूसरा घर बना लिया है और वहां विगत दो वर्षो से रह रही हैं। मल्लिका ने आखिरी बार हॉलिवुड फिल्म ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ में काम किया था। इसके बाद मल्लिका यह मानने लगी हैं कि हॉलिवुड केलोग बॉलिवुड को लेकर खासे उत्सुक हैं।
मल्लिका ने अपनी आगामी फिल्मों को लेकर कहा, “मैंने ‘लकी अनलकी’ साइन की है। मैं इस फिल्म में एक जाट युवती की भूमिका निभा रही हूं। इसके अलावा मैंने विवेक ओबेरॉय के साथ ‘किस्मत लव पैसे दिल्ली’ भी साइन की है। यह फिल्म संजय खंडूरी निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा मैं एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना में काम कर रही हूं।”