Home देश 50 के दशक पर होगी मोटवानी की अगली फिल्म!

50 के दशक पर होगी मोटवानी की अगली फिल्म!

मुम्बई ।। फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म 1950 के दशक पर आधारित होगी। फिल्म वास्तविक दिखे इसलिए मोटवानी इस पर 50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। इसमें अभिनेता रणवीर सिंह पर ही पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस फिल्म परियोजना से जुड़े एक नजदीकी सूत्र का कहना है, “फिल्म के सभी दृश्यों को 1950 के दशक जैसा बनाया जाएगा। जब मोटवानी ने 1970 की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘उड़ान’ बनाई तो वह शूटिंग के लिए इस्पात नगरी जमशेदपुर पहुंचे थे। इस बार वह 50 के दशक की तस्वीर खींचना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें स्टूडियो में ही सेट्स तैयार करने होंगे। कारों और कपड़ों पर ही करीब 25 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे।”

निर्माताओं, फेंटम फिल्म्स कम्पनी की पूरी कोशिश है कि फिल्म बनावटी न दिखे। फिल्म के लिए विंटेज कारों के निजी मालिकों और अंतर्राष्ट्रीय कार डीलरों से कारें ली जाएंगी। 

फिल्म में रणवीर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर ने इसके लिए बहुत मेहनत की है।

सूत्र ने बताया, “रणवीर चाहते हैं कि फिल्म में उनके परिधान, व्यवहार और तौर-तरीके उनके किरदार के अनुरूप हों। जब रणवीर ने मोटवानी की इस फिल्म की पटकथा सुनी तो उन्हें यह बहुत पसंद आ गई थी।”

फिल्म की कहानी ऐसे लोगों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है जो कुछ चुराने की कोशिश करते हैं।

रणवीर इससे पहले दो फिल्मों ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ में अभिनय कर चुके हैं। अब वह मोटवानी की फिल्म में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी तीनों ही फिल्मों में बेहद वास्तविक भूमिकाएं की हैं।

इस सम्बंध में सह-निर्माता मधु मंतेना से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया, “इस समय मेरे लिए यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी कि फिल्म किस युग की होगी और इसका बजट कितना होगा लेकिन हां हम एक ऐसे युग का कहानी ला रहे हैं जो बीत चुका है। रणवीर इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनके परिधानों का बजट भी ज्यादा होगा।”

Rate this post

NO COMMENTS