Home देश 2006 से नहीं देखी दादा ने फिल्म!

2006 से नहीं देखी दादा ने फिल्म!

नई दिल्ली ।। दुनियाभर में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, लेकिन देश के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी अपने काम में इतने मसगूल रहते हैं कि फिल्म देखने का वक्त नहीं निकाल पाते। उन्होंने आखिरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 2006 में इसके रिलीज होने से पहले देखी थी।

समाचार चैनल एनडीटीवी के इंडियन ऑफ दि ईयर पुरस्कार समारोह में मंगलवार को मुखर्जी ने कहा, “मैं पहले फिल्में देखा करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से मुझे वक्त नहीं मिल पाता, सिवाय एक फिल्म के जिसे देखना मेरे काम का ही हिस्सा था। यह वायु सेना पर थी।”

मंच का संचालन करते हुए बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या यह मौसम फिल्म थी, तो उन्होंने कहा, “नहीं, नहीं, नहीं .. मुझे लगता है यह रंग दे बसंती थी।”

उन्होंने कहा कि उनसे सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने का अनुरोध किया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म का यह दृश्य आमिर खान, कुनाल कपूर, आर. माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्थ और सोहा अली खान पर फिल्माया गया था और इस दृश्य में एक मिग-21 विमान की दुर्घटना दिखाई गई थी।

उन्होंने कहा, “शायद शर्मिला टैगोर सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष थीं। उन्होंने मुझसे इस दृश्य को देखने के लिए कहा था। मैंने नौसेना, वायु सेना और थल सेना के प्रमुखों के साथ इस फिल्म को देखा और उन्हें पूरी फिल्म को देखकर अपनी राय देने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस दृश्य में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके बाद मैंने अध्यक्ष को बता दिया कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”

Rate this post

NO COMMENTS