Home बॉलीवुड प्रियंका को चाहिए ऐसा दूल्हा!

प्रियंका को चाहिए ऐसा दूल्हा!

नई दिल्ली ।। बॉलिवुड की हॉट ऐक्ट्रस प्रियंका चोपड़ा अब शादी के लिए तैयार है। हम मजाक नहीं कर रहे हैं और न ही ये कोई सुनी-सुनाई बात है, बल्कि ये बात खुद प्रियंका ने कही है।

दरअसल , प्रियंका ने खुद एक्सेप्ट किया है कि वे शादी के लिए तैयार है लेकिन उनके वेडिंग प्लांस में बस एक ही अड़चन है और वह यह है कि उन्हें अब तक ‘ परफेक्ट दूल्हा ‘ नहीं मिला।

अब जब वह एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं, एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्हें मिलियन भर फैन मिले हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वह किसी नॉर्मल, डाउन – टू – अर्थ फैन के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने तुरंत से हामी भर दी।

बकौल प्रियंका, ‘ हां, क्यों नहीं ? मैं मिडल क्लास बैकग्राउंड से आई हूं और अपने किसी फैन को अपना हमसफर बनाने से मुझे कोई ऐतराज नहीं। लेकिन सवाल यह है कि … क्या वह इस शादी को हैंडल कर पाएगा ?’

प्रियंका का कहना है कि स्टार बनना एक लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस होता है। मेरी फैमिली को भी इसके साथ मैनेज करने में मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में मेरे ‘ होनेवाले पति ‘ को इस स्पॉटलाइट और क्रिटिसिज्म को फेस करने में कोई ऐतराज न हो तो, मैं उससे जरूर शादी कर लूंगी।

Rate this post

NO COMMENTS