Home देश बल्लारी ने सुनाई खरी-खरी!

बल्लारी ने सुनाई खरी-खरी!

मुंबई ।। फिल्म निर्देशक सागर बल्लारी ने अपनी पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘हम, तुम और शबाना’ की आलोचनात्मक समीक्षा करने वाले समीक्षकों की जमकर आलोचना की है।

बल्लारी ने कहा, ” मैंने सुना है कि ज्यादातर समीक्षकों को पैसे से खरीदा जाता है। उन पर कोई स्टिंग ऑपरेशन क्यों नहीं किया जाता? सिर्फ इसलिए क्योंकि सिनेमा राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि आज के नए फिल्म आलोचकों को ये भी नहीं पता कि वे किसी चीज के बारे में बात कर रहे हैं, किसी में भी सलमान की फिल्म के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि वह आलोचकों के घर पहुंच जाए। “

बल्लारी मानते है कि फिल्म आलोचकों को फिल्म समीक्षा का प्रशिक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि फिल्म निर्माण जैसी कला के लिए हमारे पास प्रशिक्षित आलोचक नहीं हैं। बल्लारी के इस बयान को फिल्म आलोचक राजीव मसंद, शुभा साहा, राजा सेन, मयंक शेखर ने दुर्भाग्यापूर्ण बताया है।

Rate this post

NO COMMENTS