Home देश स्वच्छता प्रदर्शनी में दुनियाभर से 100 कम्पनियां पहुंचेंगी

स्वच्छता प्रदर्शनी में दुनियाभर से 100 कम्पनियां पहुंचेंगी

मुम्बई ।। मुम्बई में आयोजित आठवें स्वच्छता प्रदर्शनी ‘क्लीन इंडिया पुलियर 2011’ में दुनियाभर से 100 कम्पनियां हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनी की शुरुआत 10 नवम्बर से होगी।

एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई स्थित वर्चुअल इंफो सिस्टम्स, इटली की कम्पनी एडिफैम्प सेरविजी और क्लीन इंडिया जर्नल के साथ मिलकर इस प्रदर्शिनी का आयोजन कर रही है। प्रदर्शनी में नवीनतम तकनीकों और सफाई एवं स्वच्छता उद्योग में आए नए बदलावों को दिखाया जाएगा।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में स्वच्छता के क्षेत्र के जाने माने ब्रांड जैसे डाईवरसे इंडिया, यूरेका फोर्ब्स, रूट्स मल्टीक्लीन, कारचेर, चारनॉक इक्वि पमेन्ट्स, बेस्ट प्रैक्टिस वाशरूम और ब्रिटिश संस्था सहित कई जानी-मानी क म्पनियां हिस्सा लेंगी।

वर्चुअल इंफो सिस्टम्स के अध्यक्ष जयारमन नायर ने बताया, “पिछले एक दशक के दौरान भारत में सफाई उद्योग में 40 से 50 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। आईटी, फार्मा, भोजन, हॉस्पिटलिटी, स्वास्थ्य देखभाल, रिटेल सहित कई अन्य उद्योगों में स्वच्छता और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को लेकर जागरूकता में वृद्धि हुई है।”

प्रदर्शनी में जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, मलेशिया, दुबई और चीन समेत 12 देशों के प्रदर्शक हिस्सा लेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS