Home देश महंगाई कम किए बिना विकास जारी रखना कठिन : रिजर्व बैंक

महंगाई कम किए बिना विकास जारी रखना कठिन : रिजर्व बैंक

बोस्टन ।। भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक दीपक मोहंती ने कहा, “वर्तमान महंगाई दर पर विकास की गति को बनाए रखना कठिन है।”

मोहंती ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में मंगलवार को कहा, “बिना महंगाई दर को कम किए उच्च विकास दर को बनाए रखना कठिन है। इसके लिए अधिक मौद्रिक और वित्तीय समन्वय तथा आपूर्ति श्रंखला की बाधाओं को हटाने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि महंगाई दर को 4-6 फीसदी के सुविधाजनक दायरे में लाना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान कारोबारी साल में आठ फीसदी आर्थिक विकास की दर हासिल करने की उम्मीद है।

12वीं पंचवर्षीय योजना में नौ फीसदी विकास दर हासिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कठिन है लेकिन असम्भव नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS