Home देश अगस्त में निर्यात में 44 फीसदी की वृद्धि

अगस्त में निर्यात में 44 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली ।। अगस्त में देश का निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के 16.85 अरब डालर की तुलना में 44.25 फीसदी की वृद्धि के साथ 24.31 अरब डालर दर्ज किया गया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान कुल निर्यात पूर्व वर्ष की समान अवधि की तुलना में 54.21 फीसदी की वृद्धि के साथ 134.5 अरब डालर दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2010 के पहले पांच महीनों के दौरान कुल निर्यात 87.21 अरब डालर था।

अगस्त में आयात 41.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 38.35 अरब डालर रहा। इसके साथ ही मासिक व्यापार घाटा 14.04 अरब डालर पहुंच गया। अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल आयात पिछले वर्ष की समान अवधि के 134.9 अरब डालर की तुलना में 40.37 फीसदी की वृद्धि के साथ 189.39 अरब डालर दर्ज किया गया।

इस तरह वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान व्यापार घाटा 47.70 अरब डालर दर्ज किया गया।

अगस्त में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में तेल आयात 27.09 फीसदी की वृद्धि के साथ 52.25 अरब डालर रहा, जबकि समीक्षाधीन अवधि में गैर तेल वस्तुओं का आयात 39.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 28.07 अरब डालर था।

Rate this post

NO COMMENTS