Home देश विमान के ईंधन की कीमत में 2 फीसदी बढ़ोतरी

विमान के ईंधन की कीमत में 2 फीसदी बढ़ोतरी

नई दिल्ली ।। सरकारी नियंत्रण वाली तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। बढ़ी हुई कीमत 16 नवम्बर से प्रभावी होगी। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एटीएफ 1.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मौजूदा 61,111.36 रुपये प्रति किलो लीटर से बढ़कर 62, 310.33 रुपये हो गया।

नवंबर महीने में दूसरी बार एटीएफ में वृद्धि हुई है। ओएमसी ने गत 1 नवंबर जेट ईंधन की कीमतों में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

माना जाता है कि एटीएफ में हुई इस वृद्धि से उड्डयन उद्योग पर और बोझ पड़ेगा। एटीएफ की कीमत विमानन कम्पनियों की संचालन लागत के करीब 50 प्रतिशत होता है।

Rate this post

NO COMMENTS