Home देश चीन स्थापित करेगा उन्नत औद्योगिक केंद्र

चीन स्थापित करेगा उन्नत औद्योगिक केंद्र

बीजिंग ।। चीन बीजिंग के पास समुद्र तटीय शहरों में उन्नत औद्योगिक केंद्र स्थापित करेगा। चीनी मंत्रिमंडल ने इस आशय की योजना को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, इस आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत उत्तरी चीन में हेबेई प्रांत के किंगहुआंगदाओ, तांगशान और कांगझाउ तटीय शहर आएंगे।

राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के मुताबिक, क्षेत्र की औद्योगिक आधारभूत संरचना, उन्नत परिवहन और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से हेबेई की तटीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की अपार सम्भावना है।

योजना के तहत पर्यावरणीय तथा पारिस्थितिकीय सुरक्षा और संसाधनों के समुचित इस्तेमाल पर बल दिया जाएगा।

इस जगह की सामरिक स्थिति से बोहाई समुद्र के चारों ओर के क्षेत्रों को नए सिरे से विकसित करने और बीजिंग तथा टियानजिन शहरों के पास औद्योगिक विस्तार करने में मदद मिलेगी।

Rate this post

NO COMMENTS