Home देश सितम्बर में भारतीय निर्यात 36 फीसदी बढ़ा

सितम्बर में भारतीय निर्यात 36 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली ।। सितम्बर माह के दौरान भारतीय निर्यात 36.3 फीसदी की धीमी वृद्धि के साथ 24.8 अरब डॉलर दर्ज किया गया। केंद्रीय वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि धीमी रफ्तार का कारण अमेरिका एवं यूरोपीय बाजारों में जारी अनिश्चितता है।

सितम्बर माह में आयात 17.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 34.6 अरब डॉलर था, जिसके कारण व्यापार घाटा 9.8 अरब डॉलर पहुंच गया। अगस्त माह के दौरान निर्यात में वृद्धि 44.25 फीसदी और जुलाई में 81.79 फीसदी दर्ज की गई।

अप्रैल से सितम्बर के दौरान निर्यात 52.1 फीसदी की वृद्धि दर से 160 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

खुल्लर ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “पिछले एक साल से निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन इसका जोश जा चुका है। यह स्पष्ट लक्षण गिरावट का है।”

उन्होंने कहा कि हाल के महीनों के निर्यात में आई गिरावट का कारण यूरोप एवं अमेरिका के बाजारों में जारी अनिश्चितता को बताया।

Rate this post

NO COMMENTS