Home देश खाद्यान्न महंगाई दर में मामूली कमी

खाद्यान्न महंगाई दर में मामूली कमी

नई दिल्ली ।। इस महीने की पांच तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर घटकर 10.39 फीसदी हो गई, लेकिन यह अब भी दहाई अंकों में बनी हुई है। इससे पहले के सप्ताह में यह दर 11.81 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक त्योहारों के समय यानी अक्टूबर में मांग में वृद्धि के कारण खाद्यान्न महंगाई की दर बढ़कर दहाई अंकों में पहुंची थी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सब्जियों, दालों, अंडों और मांस की कीमतें उच्च स्तर पर बनी रही।

थोक मूल्य सचूकांक पर आधारित मासिक महंगाई की दर भी जनवरी 2010 से उच्च स्तर पर बनी हुई है। अक्टूबर में यह दर 9.73 फीसदी दर्ज की गई।

समीक्षाधीन अवधि में प्राथमिक वस्तु सूचकांक में अपेक्षाकृत कम तेजी (10.39 फीसदी) से वृद्धि हुई जबकि इससे पहले के सप्ताह में तेजी की दर 11.43 फीसदी थी।

ईंधन और बिजली सूचकांक में 15.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इससे पूर्व के सप्ताह में यह दर 14.5 फीसदी थी। गैर खाद्य वस्तुओं का सूचकांक घटकर 5.33 फीसदी हो गया। 

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में आया उतार-चढ़ाव निम्नलिखित है :

प्याज : (-) 22.89 फीसदी

सब्जियां : 27.26 फीसदी

फल : 5.99 फीसदी

आलू : 1.61 फीसदी

अंडा, मांस, मछली : 11.73 फीसदी

मोटे अनाज : 3.53 फीसदी

चावल : 4.03 फीसदी

गेहूं : (-) 3.36 फीसदी

दालें : 14.11 फीसदी

Rate this post

NO COMMENTS