Home देश एनटीपीसी ने 3133 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान किया

एनटीपीसी ने 3133 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान किया

नई दिल्ली ।। सरकार द्वारा संचालित प्रमुख विद्युत उत्पादक कम्पनी, राष्ट्रीय तापीय विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा है कि उसने 2010-11 के लिए कुल 3,133.27 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान किया है। यह राशि उसकी चुकता पूंजी का 38 प्रतिशत है।

कम्पनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “कम्पनी के शेयरधारकों ने 20 सितम्बर को हुई वार्षिक आम बैठक में आठ प्रतिशत के अंतिम लाभांश को स्वीकृति दी थी, जो 659.64 करोड़ रुपये ठहरता है।”

बयान में कहा गया है, “कम्पनी ने इसके पहले फरवरी में 2,090.21 करोड़ रुपये के एक अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था।”

कम्पनी के अनुसार, सरकार को 2010-11 के लिए 557.39 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश का भुगतान किया गया था। पिछले वित्त वर्ष में कम्पनी द्वारा भुगतान किया गया संचयी लाभांश 2,647.60 करोड़ रुपये था।

बयान में आगे कहा गया है कि 2010-11 लगातार 18वां साल है, जब कम्पनी ने अपने शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान किया है।

Rate this post

NO COMMENTS