Home देश पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर वाम संगठनों ने केरल में जताया विरोध

पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर वाम संगठनों ने केरल में जताया विरोध

तिरूवनंतपुरम ।। केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से सम्बंधित छात्र एवं युवा संगठनों ने पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को राज्य भर में प्रदर्शन किए।

सरकारी तेल कम्पनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 1.82 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने की घोषणा की थी।

एक तरफ माकपा के छात्र एवं युवा संगठनों ने राज्य के विभिन्न भागों में केंद्र सरकार के कार्यालयों पर धरना दिया, तो दूसरी तरफ विधान सभा में पूर्व वित्त मंत्री थामस इसाक ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया।

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि ‘उत्तरदायी सरकार’ को लोगों पर बोझ कम करने के लिए अपना अधिकतम प्रयास करना चाहिए और उन्होंने मुद्दे पर बहस से सहमति जताई।

वाम दल समर्थित मोटर कर्मचारी संघों ने भी शनिवार को राज्य स्तर पर हड़ताल का आह्वान किया है। इस मुद्दे पर विचार करने के लिए मोटर कर्मचारी संघ की समन्वय समिति की बैठक कोझीकोड में हुई, जिसमें वाम एवं कांग्रेस समर्थित संघों के बीच मतभेद देखने को मिला।

बैठक में एक तरफ वाम समर्थित संघ शनिवार को विरोध स्वरूप राज्य भर में बसों, टैक्सियों एवं ऑटो को सड़कों से दूर रखना चाह रही थी जबकि कांग्रेस समर्थित संघ इस कदम का विरोध कर रहे थे। तब वाम संघों ने अकेले ही हड़ताल करने का निर्णय ले लिया।

Rate this post

NO COMMENTS