Home देश डिजिटल वीडियो संग्रहालय पेश करेगी रिलायंस मीडिया वर्क्‍स

डिजिटल वीडियो संग्रहालय पेश करेगी रिलायंस मीडिया वर्क्‍स

नई दिल्ली ।। रिलायंस मीडिया वर्क्‍स कम्पनी और वीडियो प्रबंधन व लाइसेंस सेवा उपलब्ध कराने वाली थॉट इक्विटी मोशन कम्पनी के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत विज्ञापन, फिल्मों, टेलीविजन, प्रकाशन व इंटरेक्टिव मीडिया के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

अनिल धीरूभाई अम्बानी समूह की फिल्म एवं मीडिया सेवा कम्पनी रिलायंस मीडिया वर्क्‍स फिल्म स्टूडियो, प्रसारकों और खेल निकायों को वीडियो उपलब्ध कराएगी। टेबलेट्स, 3जी व एचडी क्षेत्र में भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

रिलायंस मीडिया वर्क्‍स कम्पनी थॉट इक्विटी मोशन के माध्यम से अपने ग्राहकों की वीडियो सामग्री के संग्रहालय तक पहुंच बढ़ाएगी।

रिलायंस मीडिया वर्क्‍स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल अर्जुन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “हम भारतीय मीडिया कम्पनियों को दुनिया के सबसे अच्छे वीडियो संग्रह उपलब्ध कराएंगे। हम नए वीडियो भी तैयार करेंगे और स्थानीय फिल्म संग्रहालयों का आधुनिकीकरण करेंगे।”

थॉट इक्विटी मोशन के सीईओ व संस्थापक केविन स्कैफ का कहना है, “हम तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में रिलायंस मीडिया वर्क्‍स के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS