Home देश हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 26.75 फीसदी बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 26.75 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली ।। दो पहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी हीरो मोटोकार्प के वाहनों की बिक्री सितम्बर में 549,625 रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 26.75 फीसदी अधिक है। कम्पनी ने किसी एक महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।

कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने कहा, “इस वर्ष हमारे विकास का क्रम जारी है। सितम्बर में हमने बिक्री के लिहाज से एक मील का पत्थर स्थापित किया है।”

दुआ के मुताबिक त्योहारों को देखते हुए कम्पनी ने बिक्री में इजाफा की उम्मीद की है।

कम्पनी ने जुलाई से सितम्बर तक दूसरी तिमाही में अब तक 20.1 फीसदी की विकास दर हासिल की है।

इस दौरान कम्पनी ने बीते वर्ष के इसी महीने में 1,285,944 वाहन बेचे थे जबकि इस वर्ष इसी अवधि में इसने 1,544, 315 वाहन बेचे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS