Home देश टेलीविजन कारोबार कम करेगी पैनासोनिक

टेलीविजन कारोबार कम करेगी पैनासोनिक

टोक्यो ।। जापानी कम्पनी पैनासोनिक कारपोरेशन ने तेजी से अपने टेलीविजन कारोबार को घटाने का फैसला किया है। कम्पनी प्लाज्मा डिस्प्ले पैनल का उत्पादन कम करेगी और करीब 1000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। टेलीविजन कारोबार में कम्पनी को नुकसान हो रहा है।

कम्पनी ने मार्च में समाप्त होने वाले कारोबारी साल 2011-12 में अपने कुछ टेलीविजन में उपयोग किए जाने वाले प्लाज्मा पैनल का उत्पादन कम करने की योजना बनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी चिबा प्रांत के मोबारा में लिक्वि ड क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल बनाने वाले एक संयंत्र को भी बेचने पर विचार कर रही है।

जापानी टेलीविजन निर्माताओं की 2005 में विश्व टेलीविजन बाजार में 48 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि कोरियाई निर्माताओं की सिर्फ 21 फीसदी थी। अब जापानी मुद्रा येन के मजबूत होने और कोरिया के वॉन के अवमूल्यन के कारण कीमतों की जंग में जापानी निर्माता पिछड़ रहे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS