Home विदेश अमेरिकी बेरोजगारी में कमी ओबामा के लिए खुशी

अमेरिकी बेरोजगारी में कमी ओबामा के लिए खुशी

वाशिंगटन ।। अमेरिका में नवम्बर महीने में बेरोजगारी दर गिरकर पिछले ढाई वर्षो के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। यह घटनाक्रम राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए एक तरह से खुशी लेकर आई है। लेकिन विश्लेषक इस बात को लेकर आशंकित हैं कि इससे मौजूदा तस्वीर में कोई खास बदलाव भी आएगा।

अक्टूबर में नौ प्रतिशत बेरोजगारी दर के बाद यह बड़ी गिरावट ऐसी स्थिति में आई है, जब श्रम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि नवम्बर में मात्र 120,000 नई नौकरियां ही बढ़ी हैं। यह आकड़ा उम्मीद के अनुरूप ही है।

समाचार पोर्टल, ‘पॉलिटिको’ ने कहा है कि फिलहाल बेरोजगारी दर मार्च 2009 से लेकर अबतक के अपने सबसे निचले पायदान पर है, जो ओबामा के लिए एक स्पष्ट राजनीतिक उपलब्धि की तरह है। लेकिन 1.33 करोड़ अमेरिकी अभी भी बेरोजगार बने हुए हैं, और यूरोप में व्याप्त कर्ज संकट दुनिया को एक बार फिर मंदी के दौर में घसीट सकता है।

राष्ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एलन क्रूएजर ने कहा है, “आज की बेरोजगारी रपट इस बात का अतिरिक्त सबूत मुहैया कराती है कि अर्थव्यवस्था भयानक मंदी से लगातार उबर रही है, लेकिन सुधार की यह रफ्तार अभी भी पर्याप्त रूप से तेज नहीं है।”

क्रूएजर ने कहा है, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जहां एक तरफ सुधार हो रहा है, वहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर स्थिति में बनी हुई है, और सभी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार व वित्त के जरिए जुड़ी हुई हैं।”

‘टाइम’ पत्रिका ने कहा है कि नवम्बर में बेरोजगारी दर जितनी तेजी के साथ नीचे आई है, पिछले 11 वर्षो से अधिक समय में कभी भी इतनी तेजी से नीचे नहीं आई थी। पत्रिका ने इसे आश्चर्यजनक खबर करार दिया है, लेकिन उसने इस बात पर आशंका भी जाहिर की है कि इससे तस्वीर में कोई बदलाव भी आएगा।

Rate this post

NO COMMENTS