Home देश 9 फीसदी की दर से विकास सम्भव : प्रधानमंत्री

9 फीसदी की दर से विकास सम्भव : प्रधानमंत्री

एयर इंडिया के विशेष विमान से ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि यदि सभी राजनीति पार्टियां अपने वैचारिक मतभेदों को छोड़ दें तो भारत नौ फीसदी की दर से विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि घोर वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में भारत अपनी क्षमता दिखा चुका है।

 न्यूयार्क की अपनी यात्रा से स्वदेश लौटते समय प्रधानमंत्री ने अपने विशेष विमान में पत्रकारों से कहा, “यदि हमारे देश की सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ मिलकर काम करें तो हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।” प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क गए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “यदि सरकार को अपना आवश्यक लक्ष्य पूरा करने की अनुमति दी जाए तो वह करीब नौ प्रतिशत का विकास दर बरकरार रख सकती है।”

उन्होंने कहा, “दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसके बावजूद यदि हम अपनी अर्थव्यवस्था में अवसरंचना के क्षेत्र में निवेश को प्रोस्ताहित कर सके तो हम एक काफी मजबूत अर्थव्यवस्था होंगे।”

Rate this post

NO COMMENTS