Home देश शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक लुढ़का

नई दिल्ली ।। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298.57 अंकों की गिरावट के साथ 16866.97 पर जबकि निफ्टी 93.80 अंकों की गिरावट के साथ 5059.45 पर बंद हुआ।

इससे पहले सुबह में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24.21 अंकों की वृद्धि के साथ 17189.75 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 19.10 अंकों की तेजी के साथ 5161.30 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 17,211.80 के ऊपरी और 16830.95 के निचले स्तर तक जबकि निफ्टी ने 5163.75 के ऊपरी और 5046.80 के निचले स्तर तक को छुआ। शेयर बाजारों में दोपहर एक बजे के बाद से तेज गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान बीएसई के कुल 13 में से 12 सेक्टरों में गिरावट और एक मात्र उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर [0.37 फीसदी] की वृद्धि दर्ज की गई। धातु [3.16 फीसदी], बैंकिंग [2.35 फीसदी], तेल एवं गैस [2.30 फीसदी], सूचना प्रौद्योगिकी [2.29 फीसदी] और रियल्टी [2.05 फीसदी] में दो फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के कुल 30 कम्पनियों के शेयरों में केवल सात कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि बाकी के 23 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर [2.52 फीसदी], हीरोमोटोको [2.05 फीसदी], ओएनजीसी [0.34 फीसदी], भारती एयरटेल [0.29 फीसदी] और एचडीएफसी [0.23 फीसदी] के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज [5.49 फीसदी], हिंडाल्को इंडस्ट्रीज [5.47 फीसदी], जयप्रकाश एसोसिएट्स [4.58 फीसदी], एसबीआई [3.68 फीसदी], आरआईएल [3.33 फीसदी], टाटा मोटर्स [3.21 फीसदी] और टाटा स्टील [3.20 फीसदी] के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 54.77 अंक गिरकर 6435.48 पर जबकि स्मॉलकैप 55.31 अंक गिरकर 7304.02 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और कुल

Rate this post

NO COMMENTS