Home देश चीनी के मूल्यों में स्थिरता के प्रयास करेगी सरकार : थॉमस

चीनी के मूल्यों में स्थिरता के प्रयास करेगी सरकार : थॉमस

नई दिल्ली ।। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रो. के.वी. थॉमस ने कहा है कि मूल्य में स्थिरता बनाए रखने के लिए सरकार उपयुक्त कदम उठाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चीनी कारखाने गन्ना किसानों को गन्ने के सही दाम का भुगतान करें और चीनी की कीमतें उचित स्तर पर बनी रहें।

थॉमस यहां मंगलवार को सहकारी चीनी कारखानों के राष्ट्रीय महासंघ की वार्षिक आम सभा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 2011-12 में चीनी के उत्पादन के प्रारंभिक अनुमानों में कुछ अंतर है तथा इन आंकड़ों में सामंजस्य स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अनुमान है कि अगले मौसम में चीनी उत्पादन हमारी खपत की जरूरत से अधिक होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार रियायती दामों पर गरीब वर्गो को चीनी की आपूर्ति करने के प्रति प्रतिबद्ध है। 14 अगस्त से थोक उपभोक्ता पर स्टॉक सीमा समाप्त कर दी गई है। मौजूदा तथा नए चीनी कारखानों के बीच रेडियल दूरी को बढ़ाने के संदर्भ में राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के अनुमोदन के साथ इसे 15 किलोमीटर के आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

थॉमस ने का कि पंजाब और हरियाणा सरकार को अपने अपने राज्यों में न्यूनतम रेडियल दूरी 25 किलोमीटर तक बढ़ाने की अनुमति मिल चुकी है।

Rate this post

NO COMMENTS