Home देश भारत-पाक आपसी व्यापार दोगुना करेंगे

भारत-पाक आपसी व्यापार दोगुना करेंगे

नई दिल्ली ।। भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को आपसी व्यापार को तीन सालों में दोगुना बढ़ाकर छह अरब डॉलर करने तथा सकारात्मक सूची से नकारात्मक सूची पर आने पर सहमति जताई।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पाकिस्तानी समकक्ष मोहम्मद अमीन फहीम से मुलाकात के बाद कहा, “हम आपसी व्यापार को वर्तमान 2.7 अरब डॉलर से बढ़ाकर छह अरब डॉलर करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।”

फहीम पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने कहा, “दोनों देश पूरी तरह से सामान्य द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते के चरण में प्रवेश कर रहे हैं। यह आपसी विश्वास और समझ बढ़ाने की दृष्टि से शुभ है।”

भारत को पाकिस्तान द्वारा सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा देने के सवाल पर फहीम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह जल्द से जल्द होगा।”

उल्लेखनीय है कि 26/11 की घटना के बाद दोनों देशों के सम्बंध के सर्वाधिक बुरे दौर में चले जाने के बाद फहीम भारत की आधिकारिक यात्रा पर आने वाले पहले मंत्री हैं। उनके साथ 70 सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

फहीम पहले मुम्बई गए और 26/11 आतंकवादी हमले का निशाना रहे ताज महल होटल में उन्होंने कारोबारियों को सम्बोधित किया।

Rate this post

NO COMMENTS