Home देश चीन ने फिर बचाया आतंकवादी मसूद अज़हर को |

चीन ने फिर बचाया आतंकवादी मसूद अज़हर को |

चीन ने एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने में टांग अटका दी है | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रेजॉल्यूशन 1267 के तहत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव लाया गया था लेकिन चीन के वीटो की वजह से यह पास नहीं हो सका | पिछले 10 सालों में चीन 4 बार ऐसा कर चुका है|

भारत ने 2016 में पठानकोट हमले के बाद मसूद अजहर को बैन करने की कोशिश की थी लेकिन चीन ने तकनीकी आधार का हवाला देकर इसे लटकाए रखा | इस बार भी चीन ने वही किया |

आपको बता दें की अगर मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया जाता तो पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की सारी संपत्ति जब्त कर लेता और मसूद अज़हर के आने जाने पर भी रोक लग जाती |

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी चीन के जिनपिंग से डरते हैं, तभी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते |

भाजपा की तरफ से भी राहुल गाँधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया हुई, भाजपा ने कहा की “आज चीन UNSC का हिस्सा ही नहीं होता अगर आपके ग्रेट ग्रैंडफादर चीन को उसे ये सीट तोहफे में ना देते |

3/5 - (2 votes)

NO COMMENTS