Home देश चीनी राजदूत के सामने जेठमलानी ने हिना से कहा – “चीन आपके...

चीनी राजदूत के सामने जेठमलानी ने हिना से कहा – “चीन आपके देश का भी दुश्मन है”

नई दिल्‍ली, Hindi7.com ।। पूर्व कानून मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग की ओर से हिना के सम्‍मान में दी गई दावत में चीनी राजदूत के सामने यह कह कर तहलका मचा दिया कि चीन न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान का भी दुश्मन है। जब जेठमनाली यह कह रहे थे, तो वहीं पर भारत और पाकिस्‍तान के उच्च अधिकारी गण भी मौजूद थे।

राम जेठमनाली ने चीनी राजदूत के सामने ही पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री हिना को नसीहत दे डाली कि चीन न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान का भी दुश्मन है। जेठमलानी के इस बयान से दावत का मजा ही खराब हो गया।

चीनी राजदूत को समझाने में भारत और पाकिस्‍तान, दोनों देशों के अफसरों को लगना पड़ा। दोनों मुल्‍कों के अधिकारियों ने उनको समझाया कि यह जेठमलानी के निजी विचार हैं। दोनों देशों की सरकारों का इससे कोई संबंध नहीं है।

भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने भी चीन के राजदूत झांग येन से मुलाकात कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा और कहा कि भारत सरकार राम जेठमलानी के विचारों से कोई जुड़ाव नहीं रखती है। संसदीय कार्य मंत्री राजीव शुक्ला ने भी पूरे मामले पर खेद जताकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

पाकिस्तान के उच्‍चायुक्‍त शाहिद मलिक ने भी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्‍ट करते हुए कहा कि इस तरह के विचार से पाकिस्तानी सरकार को कोई संबंध नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS