Home देश एप्पल ने बाजार में उतारी ‘आईट्यून मैच’

एप्पल ने बाजार में उतारी ‘आईट्यून मैच’

सैन फ्रांसिस्को ।। सूचना क्षेत्र की प्रसिद्ध कम्पनी एप्पल ने सोमवार को ‘स्कैन एंड मैच’ सुविधा से युक्त मीडिया प्लेयर प्रोग्राम ‘आईट्यूंस’ के नये संस्करण को बाजार में उतारा। आईट्यूंस 10.5.1 मॉडल में उपभोक्ता के संग्रहालय को स्कैन करके या फिर आईट्यूंस स्टोर पर खोजकर संगीत सुना जा सकता है। यदि स्टोर में संगीत नहीं मिलता है तो इसे अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जो संगीत नहीं मिलता है वह स्वत: अपलोड हो जाता है। एप्पल के क्लाउड सर्वर से 24.99 डॉलर वार्षिक शुल्क पर उपभोक्ता 25000 गाने रख सकते हैं। आईट्यूंस मैच सेवा अभी अमेरिका में उपलब्ध है।

इस सेवा के लिए एप्पल को चार प्रमुख संगीत कम्पनियों से अनुमति मिली हुई है। जबकि गूगल एवं अमेजन के पास यह अनुमति नहीं है। 

जून में इस सेवा की शुरुआत की घोषणा करते हुए एप्पल के सह संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स ने 24.99 डॉलर मूल्य को गूगल एवं अमेजन से सस्ता बताया था। हालांकि गूगल ने अपनी कीमत की घोषणा नहीं की है। 

Rate this post

NO COMMENTS