Home देश एचसीएल टेक्नोलॉजीज का तिमाही शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़ा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज का तिमाही शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली ।। सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही शुद्ध लाभ में मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 50 फीसदी की वृद्धि हुई। जुलाई-सितम्बर तिमाही में कम्पनी को 497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

कम्पनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 25.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,651 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

कम्पनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत नायर ने कहा, “विपरीत आर्थिक स्थितियों में भी हमने तीन सालों में तिमाही आय को दोगुना बढ़ाकर एक अरब डॉलर पर पहुंचा दिया।”

कम्पनी के कुल कर्मचारियों की संख्या इस अवधि में बढ़कर 80,520 हो गई।

कम्पनी ने अपने दो रुपये मूल्य के अपने हर शेयर पर कुल चार रुपये का लाभांश भी जारी किया। इसमें दो रुपये प्रति शेयर का एक मुश्त मील का पत्थर लाभांश भी शामिल है।

कम्पनी ने मील का पत्थर शेयर कार्यक्रम के अंतर्गत अपने कर्मचारियों को कम्पनी की सफलता का श्रेय देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनके कार्यकाल के अनुसार न्यूनतम पांच शेयरों और अधिकतम 10 शेयरों के मूल्य के बराबर राशि देने का फैसला किया।

Rate this post

NO COMMENTS