Home देश अमेरिका में होंडा 2.73 लाख वाहन वापस लेगी

अमेरिका में होंडा 2.73 लाख वाहन वापस लेगी

शिकागो ।। वैश्विक वाहन निर्माता कम्पनी होंडा ने अमेरिका में बिके अपने 2,73,000 वाहनों को मरम्मत के लिए वापस लेने की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वाहनों में चालक के एयरबैग इन्फ्लेटर को बदला जाएगा। इस खराबी के कारण किसी दुर्घटना में चालक की मौत हो सकती है या वह गम्भीर रूप से घायल हो सकता है।

इस घोषणा के तहत 2001 और 2003 के बीच बने होंडा के कुछ मॉडलों और एक्युरा वाहनों को वापस लिया जाएगा। कम्पनी ने कहा कि वाहन मालिकों को कम्पनी से सूचना मिलने के तत्काल बाद अपने वाहनों को अधिकृत डीलर के पास ले जाना चाहिए।

Rate this post

NO COMMENTS