Home देश आईवीआरसीएल को मिला 552.31 करोड़ रुपये का ठेका

आईवीआरसीएल को मिला 552.31 करोड़ रुपये का ठेका

मुम्बई ।। आधारभूत संरचना क्षेत्र की कम्पनी आईवीआरसीएल लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसके भवन, परिवहन और जल कारोबार सम्भालने वाली इकाइयों को 552.31 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कम्पनी ने शेयर बाजार को दी गई नियमित सूचना में कहा कि उसकी भवन इकाई को 418.51 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अंतर्गत दिल्ली में शहरी गरीबों के लिए कम लागत के मकान, छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र के भवन निर्माण कार्य और तमिलनाडु में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक आरक्षित बटालियन के लिए एक संरचना तैयार करना शामिल है।

परिवहन इकाई को ओडिशा में एक सड़क के चौड़ीकरण के लिए 74.49 करोड़ रुपये का ठेका मिला, जबकि जल इकाई को बिहार के मुजफ्फरपुर में जलापूर्ति की एक परियोजना के लिए 59.31 करोड़ रुपये का ठेका मिला।

बुधवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर तीन फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 36.85 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

Rate this post

NO COMMENTS